कवर्धा विशेष

एनएच-130 पर लेटलतीफी से भड़के सांसद संतोष पांडेय, ठेकेदार पर कार्रवाई के सख्त संकेत

कवर्धा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 के निर्माण में हो रही लगातार देरी को लेकर क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय के तेवर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। पोंडी से मुंगेली तक प्रस्तावित सड़क, बायपास और पुल निर्माण कार्य को लेकर सांसद ने खुली नाराज़गी जाहिर की है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर साफ शब्दों में कहा है कि करोड़ों रुपये की स्वीकृति के बावजूद काम शुरू न होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने और निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश देने की मांग की है।

सांसद ने कहा है कि यह मार्ग पोंडी, पंडरिया, मुंगेली और तखतपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता है और क्षेत्र की जीवनरेखा है। इसके अंतर्गत बायपास सड़क और पुल निर्माण प्रस्तावित हैं, लेकिन देरी के कारण आम जनता को भारी परेशानी और दुर्घटनाओं का खतरा झेलना पड़ रहा है।

सांसद ने दो टूक कहा है कि यदि जल्द ही काम शुरू नहीं हुआ और गुणवत्ता से समझौता किया गया, तो वे इस मामले को और भी बड़े स्तर पर उठाएंगे और कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

सांसद के इस सख्त रुख के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और ठेकेदार की जवाबदेही तय होना तय मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading