कवर्धा विशेषहाईलाइट्स

नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

सिग्नल चौक पर मिठाई बांटी, आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ दी बधाई

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी में नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर जिले में उत्साह का माहौल रहा। सोमवार, 20 जनवरी 2026 को भाजपा जिला कबीरधाम द्वारा जिला मुख्यालय के सिग्नल चौक पर हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, आतिशबाजी की और जयकारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी संगठन के और अधिक मजबूत होने का भरोसा जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि नितिन नवीन के अनुभव और संगठनात्मक क्षमता से भाजपा को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

जश्न कार्यक्रम में रामकुमार भट्ट, ईश्वरी साहू, संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, परेटन वर्मा, कृष्ण कुमार वैष्णव, अशोक चंद्रवंशी, जयराम साहू, मुकेश ठाकुर, चंदन पटेल, विक्की अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भुनेश्वर चंद्राकर, सुरेश दुबे, विजय पाली, सतविंदर पाहुजा, प्रकाश चंद्रवंशी, वीरसिंह पटेल, सुखदेव धुर्वे, विजयलक्ष्मी तिवारी, नीतू शर्मा, गौरी साहू, पवन पटेल, कृष्णा चंद्राकर, दिनेश चंद्रवंशी, देवा चौबे, दिनेश विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह, कमलेश द्विवेदी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रहलाद पटेल, जसवंत छाबड़ा, योगेश चंद्रवंशी, अजय ठाकुर, सौखी अहिरवार, संजीव कुर्रे, गोपाल साहू, जलेश्वर साहू, ईश्वरी धुर्वे, लाला कौशिक, सुरेश पटेल, संजय मिश्रा, वेदकुमारी चौबे, शिवकुमारी सोनी, ललिता कौशिक, वर्षा मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading