बिना दस्तावेज अनाज भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, जैन ट्रेडर्स से 4,738 बोरी धान-अनाज जप्त

कवर्धा। बिना वैध दस्तावेज अनाज भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सहसपुर लोहारा विकासखंड के जैन ट्रेडर्स एवं दाल मिल में छापेमार कार्रवाई करते हुए मंडी प्रशासन ने भारी मात्रा में धान और अन्य अनाज जप्त किया है।
औचक निरीक्षण के दौरान फर्म परिसर में हजारों बोरी अनाज का भंडारण पाया गया। जांच के समय अनाज के भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिसे गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
मंडी प्रशासन द्वारा मौके से कुल 4,738 बोरी अनाज जप्त किया गया है। जप्त सामग्री में 4,453 बोरी धान, 90 बोरी चना, 170 बोरी तुअर, 10 बोरी सोयाबीन और 15 बोरी गेहूं शामिल हैं।
यह कार्रवाई कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर की गई। मंडी सचिव भंडारी और मंडी इंस्पेक्टर मनोज वैष्णव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर जप्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया।
मंडी प्रशासन ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 20 एवं 23 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मौके पर पंचनामा और सुपुर्दनामा की कार्रवाई भी पूरी की।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में आगे की जांच जारी है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



