कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

जिला साहू संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, भूपेश बघेल के बयान पर जताया कड़ा विरोध

कवर्धा। जिला साहू संघ कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा साहू समाज के गौरव एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विरुद्ध दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष धरमराज साहू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणी समाज की भावनाओं को आहत करने वाली, अमर्यादित एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि साहू समाज इस बयान से आहत है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। संघ की सर्वसम्मत मांग है कि भूपेश बघेल चार दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से अपने बयान को वापस लें और स्पष्ट रूप से माफी मांगें।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय-सीमा में माफी नहीं मांगी गई तो साहू समाज लोकतांत्रिक एवं चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही जिला प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई की मांग भी की गई है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पतिराम साहू, जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू, मनीषा साहू, संगठन सचिव लोकचंद साहू, पूर्व महामंत्री धर्मराज साहू, बालाराम साहू, सीमा साहू, मनीराम साहू, तहसील अध्यक्ष श्रवण साहू, महामंत्री सुदर्शन साहू, लालचंद साहू, भागबली साहू, गुलाब साहू, हंसा राम साहू, अनुज साहू, युवा अध्यक्ष खिलेश्वर साहू, कृष्णा साहू, अश्वन साहू, मीनू राम साहू, सुनील साहू, शानू साहू, दुर्गेश साहू, तामेश्वर साहू, शैलेन्द्र साहू, उरेंद्र साहू, आकाश साहू, मीडिया प्रभारी दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading