
कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न होगा:
✅ प्रथम प्रशिक्षण – 30 एवं 31 जनवरी 2025
✅ द्वितीय प्रशिक्षण – 07 एवं 08 फरवरी 2025
✅ तृतीय प्रशिक्षण – 12 एवं 13 फरवरी 2025
प्रशिक्षण सत्र दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे:
🔹 प्रथम पाली – सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक
🔹 द्वितीय पाली – दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक
प्रशिक्षण संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालयों में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्धारित शासकीय संस्थानों में दिया जाएगा।
मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने पर जोर
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान दलों को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, मतदाता सूची प्रबंधन और निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की संपूर्ण जानकारी देना है, जिससे कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
सभी मतदान कर्मियों को निर्धारित तिथियों पर अपने संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।