एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कवर्धा की रिया तिवारी ने जीता गोल्ड, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

कवर्धा। खेल के मैदान से कवर्धा के लिए गर्व की खबर सामने आई है। जिले की बेटी रिया तिवारी ने एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में रिया ने श्रीलंका की खिलाड़ी को 35-13, 35-13 के एकतरफा अंतर से हराकर भारत को चैंपियन बनाया।
पटना में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता
बिहार की राजधानी पटना में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। रिया तिवारी ने भी अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान खींचा और गोल्ड मेडल तक का सफर तय किया।
तीन देशों के खिलाड़ियों को दी शिकस्त
गोल्ड मेडल जीतने के दौरान रिया तिवारी ने तीन अलग-अलग देशों की खिलाड़ियों को हराया। रिया ने बताया कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी खेल तकनीक को मजबूत रखा, विरोधी खिलाड़ियों की कमजोरियों को समझा और उसी रणनीति के साथ मैदान में उतरीं।
फाइनल में शुरू से बनाया दबदबा
फाइनल मुकाबले को लेकर रिया ने बताया कि श्रीलंका की खिलाड़ी काफी तेज और आक्रामक थी, लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। लगातार दबाव बनाए रखने के चलते भारतीय टीम ने मुकाबला सीधे दो सेशन में जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि श्रीलंका को उपविजेता संतोष करना पड़ा।
कवर्धा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
गोल्ड मेडल जीतकर जब रिया तिवारी कवर्धा पहुंचीं, तो परिवार और खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि अब वे अगली चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गई हैं।
खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
रिया तिवारी की इस उपलब्धि से कवर्धा सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों का कहना है कि रिया की सफलता यह साबित करती है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर छोटे शहरों की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर सकती हैं। आज रिया तिवारी जिले की युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।



