
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में फूल और रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा (असल नाम मोनि भोसले) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया है।
कैसे वायरल हुईं मोनालिसा?
महाकुंभ में एक साधारण लड़की के रूप में फूल बेचने वाली मोनि भोसले की खूबसूरती ने लोगों का ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने लगीं और उन्हें नया नाम “मोनालिसा” मिल गया। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए लाइन लगाने लगे। अचानक मिली इस लोकप्रियता से तंग आकर मोनि प्रयागराज से अपने घर इंदौर लौट गईं, लेकिन इससे पहले ही उनकी किस्मत बदल चुकी थी।
फिल्म में दिखेंगी मोनालिसा
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को लीड रोल के लिए साइन किया है। उन्होंने खुद एक वीडियो में बताया कि वे मोनालिसा को तलाशते हुए प्रयागराज तक पहुंचे, लेकिन वे वहां नहीं मिलीं, इसलिए उन्हें उनके घर जाना पड़ा। मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वे अपने नए करियर की शुरुआत कर सकें।
राजकुमार राव के भाई भी होंगे फिल्म में
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह उनकी भी पहली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
कौन हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा बॉलीवुड के एक डायरेक्टर हैं, जो अब तक ‘राम की जन्मभूमि’, ‘गांधीगिरी’, ‘लफंगे नवाब’ और ‘तराना’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। अब वे अपनी नई फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए मोनालिसा को लीड रोल में कास्ट कर चुके हैं।
मोनालिसा की कहानी बनी प्रेरणा
मोनालिसा यानी मोनि भोसले की यह कहानी एक प्रेरणा बन गई है कि किस्मत किसी भी मोड़ पर बदल सकती है। महाकुंभ में साधारण फूलवाली के रूप में पहचान बनाने वाली मोनि अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।