खैरागढ़ में चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़)। खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा चाकू लहराकर आम नागरिकों को डराने और धमकाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना का पूरा विवरण
घटना वार्ड नंबर 03, कंडरापारा, थाना छुईखदान की है, जहां सोहन मंडावी उर्फ गोल्डी (24 वर्ष) अपने हाथ में धारदार हथियार (चाकू) लेकर सड़कों पर लहराते हुए वहां से गुजरने वाले लोगों को डरा-धमका रहा था। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना छुईखदान थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और अपराध क्रमांक 31/2025 के तहत आर्म्स एक्ट (धारा 25, 27) में मामला दर्ज किया।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी, खैरागढ़ जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में शामिल अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी:
- सहायक उपनिरीक्षक (सउनि): असुवन वर्मा
- प्रधान आरक्षक (प्र.आर.): 79 शीतल यादव, 76 मुनेन्द्र सिंह ठाकुर
- आरक्षक (आर.): 151 विनोद पोर्ते, 167 उदयशंकर बरेठ
पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है, और यदि कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी।
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की सराहना
इस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन भविष्य में भी कड़े कदम उठाएगा।