कवर्धा विशेष

भुइय्या के भगवान किसान दर-दर भटक रहे है – रंजीत

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। भुइय्या के भगवान कहे जाने वाले किसान पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंधन के घोर लापरवाही के चलते दर-दर भटक रहे है उक्त उदगार रंजीत साहू ने व्यक्त किया।
रंजीत साहू ने बताया कि लौंह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में किसानों के गन्ने का 320939370 रुपए मूल राशि का भुगतान  आज पर्यंत तक नही हो पाना एक दुखदाई और असहनीय बात हैअपने ही फसल के मूल्य को पाने के लिए किसानों को दरबदर भटकना पड़ रहा है और सेठ साहूकारों से ब्याज लेकर किसान खाद, बीज, निदाई रोपाई मजदूर का भुगतान घरेलू खर्च जैसे समस्या से परेशान किसान आज अपने भाग्य को कोष रहा है तथा शासन प्रशासन भी गहरी नींद में सोए हुए हैं । अन्न दाता किसान का गुहार कोई सुनने वाला नहीं है समृद्ध छत्तीसगढ किसान संघ पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत साहू कहा की भुइंया के भगवान कहे जाने माटी पूत्र किसान दर दर भटक रहे हैं साल में एक बार किसानो  का आय का साधन गन्ना फसल उसकी राशि नहीं मिलना दुर्भाग्य का विषय है ।विगत 6 साल से किसानों को उनके हक का शक्कर नही दिया जा रहा है जिसे देने की घोषणा सरकार कर चुकी है पर फिर भी आज तक किसानों को आबंटित नही किया जा रहा है
मृत्यु के उपरांत शेयर का उचित व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित करना बहुत समय से मांग किया जा रहा है की मृत्यु के पश्चात शेयर का ट्रांसफर उनके नाती बहु और भाई के नाम शीघ्र किया जाए।कारखाना  प्रबंधक 197042884 रुपए बोनस और 99 रुपए प्रति क्विंटल रिकवरी देना है परंतु इसके विषय में अभितक किसानों को कोई लाभ प्रात नही हुए जिसे शीघ्र किसानों के खाते में डाले।

शक्कर कारखाना प्रबंधन के प्रति किसान प्रतिनिधि मंडल कार्यकर्ता और किसान –  जिला अध्यक्ष सोनी वर्मा जिला महामंत्री राजाराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष कुवारू साहू, पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत साहू, मंत्री हरीश साहू, कुंडा तहसील अध्यक्ष सुभाष चंद्राकर, पंडरिया गण्नामंत्री कमोद चंद्रवंशी,सह गन्नामंत्री मोहन चंद्राकर , मंत्री राजकुमार चंद्राकर  नरेंद्र साहू, महेंद्र साहू, पुरसोत्तम दास कमोद चंद्रवंशी  सहदेव चंद्राकर ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading