मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, सीएम-डिप्टी सीएम पहुंचे अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय शिविर, संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर होगा फोकस
📍 सरगुजा | 7 जुलाई 2025
भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज से सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में प्रारंभ हो रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मंत्री धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं।
🛤️ रविवार को ही पहुंचे शीर्ष नेता, ट्रेन यात्रा की तस्वीरें साझा कीं
मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार रात रायपुर से ट्रेन से रवाना होकर अंबिकापुर पहुंचे। दोनों नेताओं ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
✈️ विशेष विमान से मैनपाट पहुंचेंगे नड्डा
जेपी नड्डा सोमवार दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से विशेष विमान के माध्यम से मां महामाया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा मैनपाट रवाना होंगे। नड्डा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे और प्रमुख सत्रों को संबोधित करेंगे।
🗂️ कौन-कौन पहुंचे हैं मैनपाट?
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह
- संगठन मंत्री अजय जामवाल
- संगठन प्रभारी पवन साय
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी
- कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता

🏞️ मैनपाट: छत्तीसगढ़ का शिमला, जहां राजनीति और प्रकृति का अद्भुत संगम
मैनपाट को “छत्तीसगढ़ का शिमला” कहा जाता है। अंबिकापुर से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान विंध्य पर्वतमाला पर बसा है, जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 3781 फीट है। 28 किलोमीटर लंबा और 10-13 किलोमीटर चौड़ा मैनपाट प्राकृतिक सौंदर्य का अनमोल खजाना है।
🌊 प्रमुख दर्शनीय स्थल:
- टाइगर प्वाइंट: झरने की तेज आवाज और घने जंगलों के बीच स्थित यह स्थल रोमांचकारी अनुभव देता है।
- मछली प्वाइंट: जलधाराओं में तैरती रंगीन मछलियाँ इसे एक जीवंत प्राकृतिक एक्वेरियम बनाती हैं।
- सरभंजा जलप्रपात, टूरिस्ट व्यू पॉइंट्स और मांड-रिहन्द नदी का उद्गम स्थल भी यहीं स्थित हैं।