कबीरधाम में धान गबन का मामला: कुकदूर उपार्जन केन्द्र प्रभारी गिरफ्तार, 628 क्विंटल धान गायब, 15 लाख का नुकसान

कवर्धा | कबीरधाम जिले के धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर में बड़े गबन का मामला सामने आया है। जांच में 628 क्विंटल धान कम पाए जाने के बाद पुलिस ने केन्द्र के प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। गबन किए गए धान की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
आकस्मिक जांच में खुला गबन
यह मामला तब सामने आया जब विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान संयुक्त जांच दल ने धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर का आकस्मिक निरीक्षण किया। रिकॉर्ड के अनुसार, 20 नवंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच कुल 43,598 क्विंटल धान की खरीदी हुई थी।
इसमें से 1,500 क्विंटल धान का उठाव हो चुका था। इस हिसाब से केन्द्र में 42,098 क्विंटल धान मौजूद होना चाहिए था, लेकिन भौतिक सत्यापन में केवल 41,470 क्विंटल धान पाया गया।
जांच में 628 क्विंटल पतला धान कम मिला, जिसकी कीमत 15,00,292 रुपये बताई गई है।
केन्द्र प्रभारी पर गबन का आरोप
जांच में सामने आया कि उक्त अवधि में अमित बाजपेयी (43 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 10 बैरागपारा, पंडरिया, धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर का प्रभारी था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए धान का गबन किया।
इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव शाखा कुकदूर के प्रबंधक आलोक मिश्रा की रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में मामला दर्ज किया गया।
अमानत में खयानत का केस दर्ज
पुलिस ने थाना कुकदूर में अपराध क्रमांक 04/2026 भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 316(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
विवेचना के दौरान संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए,
जांच दल और प्रार्थी के बयान दर्ज किए गए और आरोपी से पूछताछ की गई।
न्यायालय में पेश, रिमांड पर भेजा
पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने आज आरोपी अमित बाजपेयी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। जांच के दायरे में उपार्जन केन्द्र की अन्य जिम्मेदारियों और प्रक्रियाओं की भी पड़ताल की जा रही है।



