नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी को मिल रहा विशाल जनसमर्थन

कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 23 मेन रोड, वार्ड नंबर 22 ठाकुरपारा करपात्री पार्क और वार्ड नंबर 17-18 में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। बाजे-गाजे के साथ निकल रही जनसंपर्क रैलियों ने चुनावी माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया है। भाजपा प्रत्याशियों के साथ आमजन भी बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं।
“ट्रिपल इंजन सरकार से होगा अभूतपूर्व विकास” – चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा के पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा,
“कवर्धा की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। डबल इंजन सरकार की वजह से मात्र एक वर्ष में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं। अब नगरीय निकाय चुनाव में जनता ट्रिपल इंजन लगाने जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“पिछले 15 वर्षों में जितना विकास हुआ, उससे कहीं अधिक अगले 5 वर्षों में होने जा रहा है। पालिका चुनाव के बाद आवासीय पट्टे और आवासविहीन लोगों को पक्के मकान देने का कार्य भाजपा सरकार करने जा रही है। दिव्य और भव्य कवर्धा बनाने के लिए हम जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। कवर्धा की जनता जागरूक है और निश्चित तौर पर शहर के विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार चुनेगी।”
भाजपा की रैली में उमड़ा जनसैलाब

जनसंपर्क रैली में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह, पार्षद प्रत्याशी रिंकेश वैष्णव, अजय कुमार ठाकुर, किरण सोनी, संतोष भारती, रंजीता कुर्रे, हमीद सिद्दकी, राजेंद्र सलूजा, जसवंत छाबड़ा, राजेंद्र शर्मा, दीपक ठाकुर, केसरीचंद सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।