पंडरिया एवं इंदौरी को मिला मिनी स्टेडियम की सौगात, विधायक भावना बोहरा के प्रयास लाए रंग

नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वीकृत किए 4 करोड़ रुपये, क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से पंडरिया विधानसभा को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। पंडरिया नगर पालिका और नगर पंचायत इंदौरी में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 2-2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह निर्णय क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को संवारने और युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
विधायक भावना बोहरा ने इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के प्रति आभार प्रकट किया तथा समस्त विधानसभा वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “पंडरिया में कई होनहार खिलाड़ी हैं जो संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ जाते थे। जनसंपर्क के दौरान स्टेडियम की मांग बार-बार सामने आती रही। आज यह सपना साकार हुआ है।”
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
भावना बोहरा ने कहा कि मिनी स्टेडियम का निर्माण युवाओं के लिए प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिताओं का मंच बनेगा। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर खेल गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभागिता के अवसर भी मिलेंगे। स्टेडियम में बहुविध खेलों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना जैसे गुण विकसित होते हैं, जो उन्हें सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में भी बेहतर बनाते हैं। मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं में शारीरिक दक्षता, फिटनेस और खेल के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा, जिससे एक स्वस्थ और समर्थ समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ेंगे।
विकास की बुनियाद मजबूत, पंडरिया को मिल रहीं लगातार सौगातें
विधायक बोहरा ने जानकारी दी कि बीते डेढ़ वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार के सुशासन में पंडरिया विधानसभा में लगभग 24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इनमें पंडरिया नगर के लिए नवीन नगर पालिका भवन, व्यावसायिक परिसर, नालंदा परिसर और 250 सीटर ऑडिटोरियम शामिल हैं।
इंदौरी नगर पंचायत को भी 8 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल अधोसंरचना सुदृढ़ होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक प्रगति होगी।
विकसित और समृद्ध पंडरिया की दिशा में प्रतिबद्धता
भावना बोहरा ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य पंडरिया को एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और पंडरिया को समृद्ध, सशक्त और सुंदर बनाया जाए।”
मिनी स्टेडियम की स्वीकृति पंडरिया और इंदौरी के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, और आने वाले समय में यह क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं की पहचान का केंद्र भी बनेगा।