कवर्धा विशेष

रणवीरपुर में भव्य भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधायक भावना बोहरा और पद्मश्री अनुज शर्मा की उपस्थिति में झूमे श्रद्धालु

कवर्धा। सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम रणवीरपुर में सोमवार को श्री शीतला माता की प्राचीन मूर्ति की नूतन मंदिर में प्रतिस्थापना के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा, पद्मश्री अनुज शर्मा और प्रसिद्ध आरूग बैंड की विशेष प्रस्तुतियों ने भक्तों को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने माँ शीतला के चरणों में नमन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा, “मातारानी की भक्ति से ओतप्रोत इस संध्या ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्यता से आलोकित कर दिया। भजन संध्या न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है बल्कि यह सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और मानसिक शांति का भी प्रतीक है।” उन्होंने भक्ति गीतों के माध्यम से व्यक्ति और परमात्मा के बीच जुड़ाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। सेमरहा ग्राम के बच्चों ने मनोहारी भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने भी शिरकत की। उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन कर ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की जीवंतता और धार्मिक परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने में सहायक हैं।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आयोजन के सफल संपादन हेतु विधायक बोहरा ने समस्त ग्रामवासियों, श्रद्धालुओं और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading