प्रधानमंत्री आवास योजना: कबीरधाम जिले में 42,701 आवासों का लक्ष्य, सीईओ ने दिए गुणवत्ता व समय-सीमा पर सख्त निर्देश

कवर्धा। कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री अजय त्रिपाठी ने की। बैठक में सभी जनपद पंचायतों की प्रगति पर चर्चा हुई और आगामी कार्ययोजना पर मंथन किया गया।
सीईओ श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी आवास निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने जनपद पंचायतों के सीईओ और तकनीकी सहायक कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को निर्माण सामग्रियाँ—रेत, गिट्टी, सीमेंट, ईंट आदि—उचित दरों पर उपलब्ध हो।
जनपदवार निर्माण लक्ष्य:
- बोड़ला – 5,885 आवास (30 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य)
- कवर्धा – 4,194 आवास
- सहसपुर लोहारा – 3,719 आवास
- पंडरिया – 7,272 आवास
महिला स्व-सहायता समूहों को मिलेगा लाभ
सीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत महिला स्व-सहायता समूहों को सेंट्रिक प्लेट व्यवसाय से जोड़ा जाएगा, जिससे न केवल आवास निर्माण को गति मिलेगी बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं जिला पंचायत के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।