कवर्धा विशेष

बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान :शासकीय हाई स्कूल बैरख के बालिकाओं को मिली सायकिल,विद्यालय आनें में मिलेगी सहुलियत

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल बैरख में अध्ययनरत कक्षा नवमी के 11 बालिकाओं को योजनांतर्गत निःशुल्क सायकिल वितरण किया गया ।कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम, वरिष्ठ भाजपा नेता रामजी दास मानिकपुरी,क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता फगनू राम धुर्वे,सुधारी मसराम, ईश्वरी तिलकवार,लोमस पटेल,राधेलाल धुर्वे,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, शिक्षिका चमेश रावटे,विजय देवांगन, सोनूराम रावटे के उपस्थिति में छात्रों को सायकिल प्रदान किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकिल वितरण करने से बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी व विद्यालय आने में सुविधा होगी।यह शासन की की सराहनीय पहल है।कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव एवं शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading