कवर्धा विशेषचर्चा में हैछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

कबीरधाम में बुजुर्ग महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा: रस्सी लेकर पहुंची कलेक्टर ऑफिस, कहा- “40 साल से जमीन के लिए भटक रही हूं, अब जान दे दूंगी”

कवर्धा। कबीरधाम कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया, जब एक बुजुर्ग महिला हाथ में रस्सी लेकर कलेक्टर कक्ष के सामने पहुंच गई। महिला फूट-फूटकर रोने लगी और जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी पीड़ा सुनाने लगी। आरोप है कि वह पिछले 40 वर्षों से अपनी जमीन के हक के लिए सरकारी दफ्तरों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। गुस्से में महिला ने जान देने की धमकी दी।

कर्मचारियों ने छीनी रस्सी, समझा-बुझाकर शांत कराया

घटना के दौरान महिला की हालत देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारी और अधिकारी तुरंत हरकत में आए। उन्होंने महिला को समझाकर शांत कराया और रस्सी अपने कब्जे में ले ली।

जमीन पर कब्जे का आरोप, सब्जी बेचकर चल रहा गुजारा

पीड़ित महिला चैती बघेल का कहना है कि उसकी जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है। वह सब्जी बेचकर अपना जीवनयापन कर रही है, लेकिन जमीन से कोई लाभ नहीं मिल रहा।

“40 साल से जमीन के कागज को लेकर चक्कर काट रही हूं। विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पांडेय, यहां तक कि रायपुर भी आवेदन भेज चुकी हूं। विजय शर्मा ने तहसीलदार को पैसे देने के निर्देश दिए थे, उस वक्त हां कहा, लेकिन आज तक एक रुपए नहीं मिला।” – चैती बघेल, पीड़ित

प्रशासन बोला- पहले दस्तावेज जांचेंगे

मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन ने कहा,

“महिला को किसी बात पर आपत्ति थी। अभी हमें ठीक से नहीं पता कि मामला क्या है। पहले हम दस्तावेजों की जांच करेंगे, फिर कार्रवाई करेंगे।”

लंबित मामलों पर फिर उठे सवाल

प्रशासन ने महिला की शिकायत दर्ज कर जांच का आश्वासन तो दिया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सरकारी तंत्र की लापरवाही और 40 साल से लंबित मामलों के निपटारे में हो रही देरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading