छत्तीसगढ़ प्रादेशिकहाईलाइट्स

सक्ति में कांग्रेस को बड़ा झटका: श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्टी छोड़ी, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान

सक्ती। नगर पालिका चुनाव से पहले कांग्रेस को सक्ती जिले में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भी थे और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के करीबी माने जाते थे।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है और श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उनका इस्तीफा और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका चुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद सक्ती कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। इस घटनाक्रम से पार्टी को नगर पालिका चुनाव में नुकसान हो सकता है।

आखिर क्यों दिया इस्तीफा?

इस्तीफा देने के बाद श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी रीना गेवाडीन और उनके पति नरेश गेवाडीन को दलबदलू नेता बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार पार्टियों में दल बदलने वाले नेताओं को टिकट दिया है। उनका कहना है कि अब सक्ती की जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी।

इसके अलावा, श्याम सुंदर अग्रवाल ने नरेश गेवाडीन को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि उनके ऊपर कई भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो चुके हैं, और एसआईटी जांच भी चल रही है।

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे श्याम सुंदर अग्रवाल

अब श्याम सुंदर अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका चुनाव लड़ने का एलान किया है। उनकी पार्टी छोड़ने से सक्ती में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो सकती है और आगामी नगर पालिका चुनाव में इसे कड़ी चुनौती मिल सकती है।

यह घटनाक्रम सक्ती की राजनीतिक परिदृश्य में काफी हलचल मचाने वाला है और सभी की नजरें अब श्याम सुंदर अग्रवाल के चुनावी भविष्य और कांग्रेस की रणनीति पर लगी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading