पांडातराई को मिला उप तहसील का तोहफा — विधायक भावना बोहरा ने किया भवन का शुभारंभ, कहा- “यह सरकार और जनता के बीच सेतु है”

कवर्धा। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की प्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों और पहल के बाद नगर पंचायत पांडातराई को उप तहसील का तोहफा मिला है। सोमवार को हाई स्कूल मैदान के पास बने नए उप तहसील भवन का शुभारंभ विधायक बोहरा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति इस बात की गवाही दे रही थी कि यह भवन केवल एक सरकारी संरचना नहीं, बल्कि जनता की सुविधा और विकास का प्रतीक है।

कार्यक्रम में विधायक बोहरा ने कहा कि —
“यह उप तहसील केवल एक कार्यालय नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच एक सेतु है। अब किसी छोटे प्रशासनिक कार्य के लिए पंडरिया या कवर्धा तक लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। सारी सेवाएँ — खसरा, खतौनी, नामांतरण, बंटवारा, आय-जाति प्रमाण पत्र, ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र — अब यहीं, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के सहयोग से यह सौगात संभव हुई है। यह कदम न केवल प्रशासन को जनता के करीब लाता है, बल्कि किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए राहत की नई राह खोलता है।
विधायक ने कहा कि यह भवन सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत पहल है —
“हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को यहाँ सम्मान, सुविधा और समाधान मिले। उप तहसील के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों की गति तेज होगी, और भ्रष्टाचार की संभावनाएँ कम होंगी। यह भवन विकास और जनसेवा की भावना को मजबूत करेगा।”
भावना बोहरा ने कहा कि उप तहसील खुलने से स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। नगर के छोटे व्यवसाय, दुकानदार और सेवाप्रदाता इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के उपयोग से अब राजस्व से जुड़े कार्य पारदर्शी और शीघ्र निपटाए जा सकेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने क्षेत्रवासियों को इस नई सुविधा के लिए बधाई दी और कहा कि—
“सरकार का उद्देश्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। यह उप तहसील उसी संकल्प की ठोस शुरुआत है।”


