कवर्धा विशेष

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा सुविधा का किया शुभारंभ, पहले दिन 500 शिवभक्तों ने लिया लाभ

“कांवड़ियों की सेवा का पुण्य अवसर हमारे लिए सौभाग्य की बात” – भावना बोहरा

कवर्धा/अमरकंटक। सावन माह के शुभारंभ के साथ ही कबीरधाम जिले से हजारों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। इस पावन अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक (जिला अनुपपुर, म.प्र.) में कांवड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क विश्राम एवं भोजन व्यवस्था का शुभारंभ किया। यह सेवा आगामी 6 अगस्त तक मेला मैदान, नया नगर पालिका कार्यालय के पास उपलब्ध रहेगी।

प्रथम दिन अमरकंटक पहुंचे लगभग 500 श्रद्धालुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के ठहराव, भोजन, नाश्ता, स्नान, पेयजल और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। सेवा कार्यों का संचालन भावना समाजसेवी संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसके सदस्य 24×7 सेवा में तत्पर रहेंगे।

भावना बोहरा ने कहा, “कांवड़ियों की सेवा का सौभाग्य हमें भगवान शिव की कृपा से प्राप्त हुआ है। यह कार्य हमारे लिए महज एक सेवा नहीं, बल्कि पुण्य का अवसर है।”

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 11,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ लिया था। इस वर्ष भी उसी भावना से सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है। रोज़ाना शाम को भव्य शिव आरती का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।

भावना बोहरा ने आगे कहा, “कबीरधाम जिले से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचते हैं। उनकी यात्रा मंगलमय और कष्टहीन हो, यही हमारा उद्देश्य है। हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने के इस पुनीत कार्य में सभी शिवभक्तों से सहयोग की अपेक्षा है।”

सेवा से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए श्रद्धालु हेल्पलाइन नंबर 9755359004 एवं 9754462000 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं की यात्रा न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध होगी, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और सेवा परंपरा भी सशक्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading