
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी माहौल जोरों पर है, लेकिन इस बीच आदर्श गौरव ग्राम चचेड़ी ने इतिहास रच दिया है। गांव के लोगों ने आपसी तालमेल और सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए श्रीमती पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी को निर्विरोध सरपंच चुन लिया। यही नहीं, पंचायत के सभी पंचों का भी निर्विरोध निर्वाचन किया गया, जिससे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
ग्रामवासियों ने इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निर्विरोध रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस सफलता में विशाल तिवारी, व्यास नारायण तिवारी, रामावतार तिवारी, चंद्रभूषण मिश्रा, मधुबन तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, हरीश तिवारी, अजय शर्मा, प्रदीप तिवारी, देवानंद सोनी, मेघश्याम चंद्रवंशी, अयोध्या चंद्रवंशी, सुखदेव चंद्राकर, हरी चंद्राकर, अजय चंद्रवंशी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
गांव में पहली बार हुआ निर्विरोध चुनाव, खुशी का माहौल
ग्राम पंचायत चचेड़ी में पंचायती राज अधिनियम लागू होने के बाद यह पहला अवसर है जब सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए हैं। चुनाव के इस अनोखे निर्णय के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है। इसके उपलक्ष्य में आज गांव में भव्य गाजे-बाजे के साथ एक रैली निकाली जाएगी, जिसमें नव-निर्वाचित सरपंच और पंच ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करेंगे और सभी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
चचेड़ी ग्राम पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित जनप्रतिनिधि
सरपंच:
- श्रीमती पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी
पंच प्रतिनिधि:
- मोहन चंद्राकर (वार्ड क्रमांक 1)
- अंजोरा चंद्राकर (वार्ड क्रमांक 2)
- दिलीप डिंडोरे (वार्ड क्रमांक 3)
- जुगम बाई (वार्ड क्रमांक 4)
- निर्मला चंद्रवंशी (वार्ड क्रमांक 5)
- निर्मला धुर्वे (वार्ड क्रमांक 6)
- धर्मेंद्र निर्मलकर (वार्ड क्रमांक 7)
- हेमप्रकाश चंद्राकर (वार्ड क्रमांक 8)
- राजीम बाई (वार्ड क्रमांक 9)
- सुखु बाई (वार्ड क्रमांक 10)
- संजय चंद्रवंशी (वार्ड क्रमांक 11)
ग्रामवासियों ने दिया सामाजिक एकता का संदेश
चचेडी ग्रामवासियों ने यह सिद्ध कर दिया कि आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर ग्राम विकास और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस निर्विरोध चुनाव ने न केवल गांव में भाईचारे को मजबूत किया, बल्कि यह भी दिखाया कि जब समाज एकजुट होता है, तो लोकतंत्र की सबसे सुंदर तस्वीर सामने आती है।