कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं! एक्शन मोड में कलेक्टर, विकास कार्यों का किया निरीक्षण

“समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा” की ओर बढ़ता शहर

कवर्धा। चुनाव खत्म, एक्शन शुरू! जैसे ही त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव संपन्न हुए, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए कमर कस ली। सोमवार को उन्होंने नव-निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने दो टूक कहा कि “गुणवत्ता से समझौता या देरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!”


शहर को “मॉडल सिटी” बनाने का संकल्प

कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने “समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा” के तहत शहर को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कई अहम विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

🔹 ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक 11 करोड़ की लागत से बन रही सड़क चौड़ीकरण परियोजना का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। यह सड़क न केवल शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी बल्कि यातायात को भी सुगम बनाएगी

🔹 बिजली पोल शिफ्टिंग में देरी पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल इसे प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।

🔹 करपात्री स्कूल के सामने 50 लाख की लागत से बन रहे पाथवे और गार्डन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने इसे शहरवासियों के लिए एक बेहतरीन सार्वजनिक सुविधा बताते हुए जल्द पूरा करने को कहा।

🔹 नगर पालिका कार्यालय और डीएफओ कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह चौपाटी शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं में बड़ा बदलाव लाएगी।


निर्माण कार्यों की धीमी गति पर कलेक्टर की दो-टूक

“काम में तेजी लाएं, कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं और तय समय में परियोजनाओं को पूरा करें!”
“निर्माण सामग्री सड़क किनारे न छोड़ें, तुरंत हटाएं ताकि यातायात बाधित न हो!”
“जो भी अधिकारी देरी करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी!”


नगर पालिका अध्यक्ष का संकल्प – ‘बदल रहा है कवर्धा’

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि कवर्धा को “मॉडल शहर” बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की अगुवाई में शहर को सुव्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।


🚧 ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक चौड़ी और पक्की सड़क बनने से ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी।
🌳 नगर सौंदर्यीकरण के लिए गार्डन, पाथवे और चौपाटी जैसी सुविधाएं जल्द तैयार होंगी।
🚀 शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकांक्षा नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रंजीत घाटगे, सीएमओ रोहित साहू, विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading