कबीरधाम में बड़ी कार्रवाई: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, अंतर्राज्यीय तस्करी पर कसा शिकंजा

कवर्धा। आबकारी विभाग ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आयशर प्रो 3019 ट्रक (RJ11GC2927) से 4770 बल्क लीटर (कुल 26,500 पाव) अवैध शराब जब्त की। जब्त मदिरा में मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्धारित देशी शराब और गोवा स्पेशल व्हिस्की शामिल है, जिसकी कुल बाजार कीमत 25.05 लाख रुपये आंकी गई है।
शराब तस्करी पर तगड़ा प्रहार, 45 लाख रुपये की सामग्री जब्ती

इस कार्रवाई में वाहन समेत कुल जब्त सामग्री की कीमत 45.05 लाख रुपये है। मौके से राजवीर सिंह (निवासी शिवपुरी, मप्र) को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों के सख्त निर्देश, चुनाव व होली को लेकर बढ़ी निगरानी
यह अभियान आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अभिनव कुमार रायजादा के नेतृत्व में चलाया गया। आगामी स्थानीय चुनाव और होली के मद्देनजर प्रशासन ने अवैध शराब पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले में अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।