कवर्धा विशेष

जिला पंचायत चुनाव: रामकुमार भट्ट के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

कवर्धा। जैसे-जैसे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही भाजपा प्रत्याशी रामकुमार भट्ट के समर्थन में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरे रामकुमार भट्ट लगातार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ता जनसंपर्क अभियान

सोमवार और मंगलवार को रामकुमार भट्ट ने माकरी, गिरधारी कांपा, दुल्लीपार, ठोलाकांपा, सेन्हाभाठा, खैरवारकला, नवागांव, बोडतरा खुर्द, बेलमुड़ा, सीतापार और हथमुड़ी सहित कई गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल साहू ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि “भाजपा ही क्षेत्र का समुचित विकास कर सकती है, इसलिए रामकुमार भट्ट को भारी मतों से जिताएं।”

ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह

रामकुमार भट्ट को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। गांवों में भाजपा के समर्थन में नारे लग रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह का व्यापक प्रचार हो रहा है, और हर गांव में इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।

विकास के मुद्दे पर जनता का भरोसा

रामकुमार भट्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता को आश्वस्त किया कि “उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र के विकास पर रहेगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए हैं और आगे भी इसी गति से विकास कार्य जारी रहेंगे।

ग्रामीणों का भी मानना है कि रामकुमार भट्ट एक अनुभवी और जमीनी नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी

रामकुमार भट्ट के समर्थन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुण्डा बालमुकुंद चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, दिनेश मिश्रा, रामकुमार चंद्राकर, ओबीसी मंडल अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर, पूर्व पंच फेकूराम साहू, प्रताप सेन साहेब, लाल सोनवानी, रमन खनूजा, सूरज यादव, राजू पाण्डेय और कुशवा चौहान समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय नजर आए।

विपक्ष के लिए बढ़ी चुनौती

रामकुमार भट्ट के बढ़ते जनाधार और भाजपा कार्यकर्ताओं की मजबूत रणनीति के चलते विपक्षी दलों के लिए चुनावी जंग कठिन होती जा रही है। भाजपा के चुनाव प्रचार को देखकर अन्य प्रत्याशी भी अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर हो गए हैं।

बढ़ते जनसंपर्क और जनता के उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि रामकुमार भट्ट को क्षेत्र में मजबूत समर्थन मिल रहा है। अगर यह लहर बनी रही तो भाजपा को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में बड़ी जीत हासिल हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading