
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सेल और थाना पिपरिया की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम लखनपुर में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। इस अभियान में अपराध क्रमांक 26/2023, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मनोज चंद्रवंशी (पिता – छोटूराम चंद्रवंशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी – लखनपुर) को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई का विवरण
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 27 जनवरी 2025 की रात को पुलिस ने जांच शुरू की और 28 जनवरी की रात 00:55 बजे यह कार्रवाई की गई। आरोपी ने ग्राम लखनपुर के तालाब किनारे शासकीय भूमि में पैरावट के बीच शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस ने मौके से 33.660 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत ₹16,830 आंकी गई है। यह शराब 187 पाव में पैक की गई थी, जिसे आरोपी अपने साथियों के माध्यम से बेचने की फिराक में था।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में साइबर सेल और थाना पिपरिया की टीम का विशेष योगदान रहा। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर सूचना को सत्यापित किया। कार्रवाई में आरक्षक विकास श्रीवास्तव, शैलेन्द्र निषाद, नेम सिंह, शिवा भार्गव, नरेंद्र टेकाम, अजय कांत तिवारी और DSF नरेंद्र चंद्रवंशी शामिल थे।
वहीं, थाना पिपरिया से उप निरीक्षक जय राम यादव और राजेश्वर ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक देव नारायण चंद्रवंशी, आरक्षक राजकुमार, हेमंत शर्मा, युसूफ खान, संतोष योगी, दिनेश चंद्रवंशी और वाहन चालक रवींद्र चंद्रवंशी ने अभियान को सफल बनाया।
अन्य आरोपी भी पुलिस के रडार पर
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी मनोज चंद्रवंशी ने अपने सहयोगियों सतीश गंधर्व, टाकेश्वर चंद्रवंशी और अजय चंद्रवंशी के नाम उजागर किए, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल थे। पुलिस इनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
कबीरधाम पुलिस की अपील
कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जिले में नशे का व्यापार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस निरंतर ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और कानून के तहत कठोर कार्रवाई कर रही है।
नशे का कारोबार न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह समाज के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उन्हें अवैध गतिविधियों, विशेषकर नशे के व्यापार के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह अभियान कबीरधाम पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नशे के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी भी है।