छत्तीसगढ़ प्रादेशिक
रायपुर: 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी JAES पर आयकर विभाग का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के अवंति विहार स्थित कार्यालय और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। सुबह से ही 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में जुटी है।
JAES के ठिकानों पर हुई ताजा छापेमारी के पीछे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच कर रही है, जिसके बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।