
कवर्धा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी सातों नगरीय निकायों में मतदान के लिए उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा जवानों की निगरानी में रखा गया है।
स्ट्रांग रूम सीलिंग की प्रक्रिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों से लाई गई ईव्हीएम मशीनों को रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया।
नगर पालिका कवर्धा के लिए पीजी कॉलेज में रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मोनिका कौड़ो एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री आकांक्षा नायक की मौजूदगी में ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से सील किया गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी
- सुरक्षा जवानों की तैनाती
- पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी
निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक कड़ी निगरानी में बनी रहेगी।