कवर्धा नगर में 26.96 लाख की लागत से बनेंगी सीसी सड़कें और नालियां

कवर्धा। नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए 26.96 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से यह प्राविधिक स्वीकृति अधोसंरचना मद के अंतर्गत प्राप्त हुई है। इस राशि से नगर के 6 स्थानों पर सीसी रोड और आरसीसी नाली निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
स्वीकृत निर्माण कार्यों का विवरण इस प्रकार है—
- पवन कौशिक के घर से वानखेड़े सर के घर तक सीसी रोड – ₹1.41 लाख
- इकबाल कौर के घर से महिलांग सर के घर तक सीसी रोड – ₹4.95 लाख
- विमल कोसरिया के घर से तुलसी सतनामी के घर तक आरसीसी नाली – ₹4.27 लाख
- श्रवण साहू के घर से राज तिवारी के घर तक सीसी रोड – ₹6.52 लाख
- वार्ड क्रमांक 26 में गणेश कौशिक के घर से अर्जुन ठाकुर के घर तक सीसी रोड – ₹9.81 लाख
स्थानीय वार्ड पार्षद सुनील साहू ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से नगर को यह स्वीकृति मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में अधोसंरचना विकास के इन कार्यों से नागरिकों को बेहतर सड़क और नाली सुविधा उपलब्ध होगी तथा क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित होगा।