छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर असंतोष, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बागियों को दी चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है। पार्टी के भीतर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रत्याशी का टिकट बदला नहीं जाएगा। उन्होंने बागी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी प्रत्याशियों को जारी होगा बी-फॉर्म
दीपक बैज ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के बी-फॉर्म सौंप दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आज देर शाम तक सभी प्रत्याशियों को बी-फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।
बागियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैज ने बागी उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पार्टी पहले बागियों से नाम वापस लेने की अपील करेगी और उन्हें समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अगर वे नहीं मानते, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप
कुछ जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के सवाल पर दीपक बैज ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने-धमकाने की रणनीति अपना रहे हैं और सत्ता का दुरुपयोग कर नामांकन वापस करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
दीपक बैज ने कहा, “पूरे प्रदेश में हार के डर से बीजेपी इस तरह की रणनीति अपना रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे डटकर चुनाव लड़ें और किसी भी दबाव में न आएं।
कांग्रेस में विरोध के बीच चुनावी रणनीति पर नजर
टिकट वितरण को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भले ही असंतोष दिख रहा हो, लेकिन पार्टी नेतृत्व इसे संभालने की कोशिश में जुटा है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।