“पायलट स्कूटी बन गई तस्करों की सबसे बड़ी गलती — चिल्फी पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ चार आरोपी दबोचे”

कवर्धा | कबीरधाम पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के नेटवर्क को एक बार फिर ध्वस्त करते हुए चिल्फी-बोड़ला मार्ग पर बड़ी सफलता हासिल की है। चार आरोपी जबलपुर से गांजा लेकर स्कूटी के जरिए सफर कर रहे थे और पायलटिंग कर चेकिंग से बचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन चिल्फी पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता ने उनकी सारी चालाकी को नाकाम कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना चिल्फी पुलिस ने एनएच-30 चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान सफेद रंग की स्कूटी (एमपी 20 जेड के 7484) आई, जो पुलिस को देखकर भागने लगी। टीम ने तत्काल पीछा कर उसे घेराबंदी कर रोका। कुछ ही देर में दूसरी स्कूटी (एमपी 20 जेड यू 8278) भी पहुंची, जिसमें दो युवक सवार थे।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम सोनू उर्फ सूरज (21) और राहुल ठाकुर (20) बताया। दोनों जबलपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने कबूल किया कि उनके साथी अंकित पटेल (25) और अमर खरे (23) स्कूटी से गांजा लेकर पीछे आ रहे थे और ये पायलटिंग कर रास्ता क्लियर कर रहे थे।
थाना प्रभारी की टीम ने दूसरी स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की और बैग से कुल 10.065 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे 5 पैकेटों में छिपाकर रखा गया था। मौके पर ही गांजा जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी —
- सोनू उर्फ सूरज पिता छोटे सिंह ठाकुर (21), जबलपुर
- राहुल ठाकुर पिता कोदू ठाकुर (20), जबलपुर
- अंकित पटेल पिता कुंजीलाल पटेल (25), आधारताल जबलपुर
- अमर खरे पिता गुड्डू खरे (23), आधारताल जबलपुर
चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में की गई।