कवर्धा विशेषक्राइम सेल

कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग के अपहरण और शोषण का आरोपी पुणे से गिरफ्तार

कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और शोषण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाया था और जबरन शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस की इस सफलता से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

मामले की शुरुआत और पुलिस की कार्रवाई

कुकदुर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने 24-25 नवंबर 2024 की रात अपनी नाबालिग बेटी के अचानक लापता होने की सूचना दी थी। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू हुई।

पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। जांच के दौरान पता चला कि अजय कुमार बघेल (24 वर्ष), निवासी ग्राम कुकदुर, नाबालिग को पुणे, महाराष्ट्र ले गया है।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

11 मार्च 2025 को पुणे के डुडुलगांव, थाना दिघी क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए

पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 64(2)(एम), 64(2)(आई) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस अभियान में थाना प्रभारी जे.एल. शांडिल्य, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, अजय जायसवाल, आरक्षक कृष्ण कुमार ध्रुवे और महिला आरक्षक बिमला ध्रुवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की अपील: जागरूक रहें, सतर्क रहें

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading