क्राइम सेलछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

रायपुर में विदेशी युवती के एक्सीडेंट केस से बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड पर एक विदेशी युवती द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस हादसे में घायल तीन युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई दलाल शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

ऐसे हुआ खुलासा

यह मामला 5 फरवरी की रात का है, जब रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले मार्ग पर एक कार (सीजी/10/एफए/5046) के चालक ने शराब के नशे में तेज रफ्तार से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक, अरुण कुमार विश्वकर्मा की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाना में केस दर्ज किया।

विदेशी युवती की पूछताछ में खुली बड़ी साजिश

जब तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथ मौजूद भावेश आचार्य से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर युवती ने स्वीकार किया कि वह उज्बेकिस्तान के अंडी जान क्षेत्र की निवासी है और देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर आई थी। उसे रायपुर बुलाने वाला व्यक्ति जुगल कुमार था, जो सेक्स रैकेट संचालित करता है।

भावेश आचार्य ने भी कबूल किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर युवती को बुलाया था और इसके लिए उसे 27,000 रुपये का भुगतान किया गया था।

आईजी के निर्देश पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तेलीबांधा थाना और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूची

  1. रवि ठाकरे (55), निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
  2. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन (29), निवासी गुढ़ियारी, रायपुर
  3. बृजेश साहा (35), निवासी अम्बिकापुर, हाल कमल विहार, रायपुर
  4. मोहम्मद साजिद (28), निवासी संतोषी नगर, रायपुर
  5. दिनेश लिलवानी (30), निवासी देवपुरी, रायपुर
  6. शेख इमरान (34), निवासी संजय नगर, रायपुर
  7. अमित सोनी (28), निवासी पुरानी बस्ती, रायपुर
  8. रमेन्द्र पाठक (32), निवासी रायपुरा, रायपुर
  9. शेख नूरूल हक (49), निवासी टिकरापारा, रायपुर
  10. दुर्गेश पनागर (25), निवासी कवर्धा
  11. जुगल कुमार राय (39), मूल निवासी पश्चिम बंगाल, हाल निवासी रायपुर

अंतरराज्यीय स्तर पर जुड़ा हो सकता है रैकेट

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह सेक्स रैकेट अंतरराज्यीय स्तर पर संचालित हो सकता है, जिसमें विदेशी युवतियों को मुंबई, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से बुलाया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

आगे की कार्रवाई जारी

इस मामले में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि रायपुर में इस रैकेट का नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ था और इसमें और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। पुलिस के अनुसार, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं, विदेशी युवती के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है कि वह वैध वीजा पर भारत आई थी या अवैध रूप से यहां रह रही थी।

इस पूरे मामले ने रायपुर में संगठित देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस इस केस को जल्द सुलझाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading