कवर्धा विशेषक्राइम सेल
ब्रेकिंग न्यूज़: कवर्धा में पारिवारिक विवाद ने ली जान — छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या

कवर्धा। कवर्धा थाना क्षेत्र में आज एक पारिवारिक विवाद खून में बदल गया।
रामनगर निवासी विनोद बंजारे (38 वर्ष) की उसके छोटे भाई श्रावण बंजारे (26 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
घर में खाना रखने की बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी भाई ने आवेश में आकर विनोद के गर्दन के नीचे कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना कवर्धा पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आरोपी श्रावण बंजारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।



