जमीन के बंटवारे में खूनी संघर्ष: बुजुर्ग पर टंगिया से हमला, आरोपी गिरफ़्तार

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात प्राणघातक हमले तक पहुंच गई। 32 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर टंगिया से सिर पर वार कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
🔴 झगड़ा बना जानलेवा हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खडौदा खुर्द निवासी अश्वन साहू ने 09 जुलाई को बैजलपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम बडौदा खुर्द निवासी सुरेश साहू (32 वर्ष) ने उसके परिजन झाडूराम साहू (65 वर्ष) पर धारदार टंगिया से हमला कर दिया।
हमला इतना तीव्र था कि झाडूराम साहू के सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएससी बोड़ला लाया गया।
👮♂️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना बोड़ला और बैजलपुर चौकी की टीम ने मौके का निरीक्षण किया तथा गवाहों के बयान दर्ज किए और आरोपी को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी सुरेश साहू ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक टंगिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
🕒 24 घंटे में गिरफ्तारी
10 जुलाई की दोपहर 2:30 बजे आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारी की सूचना आरोपी की पत्नी सविता साहू को दी गई।
बाद में आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।