कवर्धा विशेषचर्चा में हैछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से युवक की आत्महत्या, ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर किया चक्काजाम, टीआई लाइन अटैच

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में कथित पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130A पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड को लाइन अटैच कर दिया गया।

क्या है मामला

खड़ौदा खुर्द के आश्रित ग्राम तेंदू टोला निवासी माखनलाल यादव (35 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि हाल ही में बोड़ला क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में माखनलाल के छोटे भाई गोपाल यादव को पुलिस ने आरोपी बनाया था। चोरी की घटना में माखनलाल की मोटरसाइकिल के इस्तेमाल का संदेह होने पर पुलिस उसे बार-बार थाने बुलाकर पूछताछ कर रही थी।

परिजनों का कहना है कि लगातार पूछताछ और पुलिस के दबाव से माखनलाल मानसिक रूप से टूट गया था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।

ग्रामीणों का आक्रोश और मांगें

मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण और परिजन शव को लेकर पांडातराई सब-स्टेशन के पास हाईवे पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ग्रामीणों ने मांग रखी कि—

  • मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए
  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
  • दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, एसडीएम रुचि शार्दूल ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

इस घटना ने कबीरधाम पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस-जनता के बीच अविश्वास और गहरा रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading