श्रावण सोमवार पर महादेव घाट में शिवभक्तों की सेवा में जुटा चंद्रनाहू कुर्मी समाज, भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

कवर्धा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जालेश्वर महादेव घाट, डोंगरिया में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और समाज के इस पुण्य प्रयास की सराहना की।

सुबह से ही डोंगरिया स्थित जालेश्वर घाट पर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। जलाभिषेक, पूजा-अर्चना और दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने समाज द्वारा लगाए गए भंडारे में शामिल होकर गरमागरम भोजन और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूरी, सब्जी, हलवा, केला सहित विभिन्न व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।
भंडारे के आयोजन में समाज के युवाओं ने पूरे समर्पण के साथ सेवा दी। किसी ने भोजन परोसा, किसी ने पानी बांटा, तो कोई श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित करता नजर आया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में युवाओं ने सेवा भाव से कार्य करते हुए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल श्रावण मास में समाज द्वारा यह आयोजन किया जाता है, ताकि शिवभक्तों को प्रसाद के माध्यम से सेवा दी जा सके और धार्मिक भावना के साथ सामाजिक एकता को भी बढ़ावा मिले।

श्रद्धालुओं ने भंडारे की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रावण सोमवार जैसे पावन अवसर पर ऐसे आयोजन पुण्य के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।
गांव-गांव से पहुंचे शिवभक्तों ने जताया आभार
इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु, कांवड़िए और साधु-संत भी पहुंचे। सभी ने भंडारे की सेवा और समाज के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।