कवर्धा विशेष

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिला कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कवर्धा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कवर्धा द्वारा पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात कांग्रेस जनों ने अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सभा में उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र का स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे वंचित, शोषित और दलित समुदायों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले महान योद्धा थे।

जिला कांग्रेस ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज में समता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को मजबूत करने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लालजी चन्द्रवंशी, अशोक सिंह, गोपाल चंद्रवंशी, आकाश केशरवानी, संतोष यादव, वीरेंद्र जांगड़े, मणिकांत त्रिपाठी, अजहर खान, जलेश्वर यादव, सुरेश वर्मा, रामायण सिन्हा, दीपक ठाकुर एवं जयंत जायसवाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading