कवर्धा में हर आवासहीन को मिलेगा पक्का मकान – नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र के तहत ‘मोदी की गारंटी’ में राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कवर्धा नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।
आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा
नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और हितग्राहियों को समय पर किस्त जारी करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
प्रधानमंत्री आवास से बदल रही तस्वीर

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना को प्राथमिकता दी गई थी। इस योजना का उद्देश्य न केवल आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान को भी गति देना है।
1466 मकान स्वीकृत, 1265 पूर्ण
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू ने जानकारी दी कि कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में 1466 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 1265 मकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 201 मकान निर्माणाधीन हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप कवर्धा नगर के सभी पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित गणमान्य
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ पार्षद संजीव कुर्रे, रिंकेश वैष्णव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, उपअभियंता वीरेंद्र नवघरे, राजेश मिश्रा सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।