
कवर्धा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 2025 के पहले दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के पहले दिन कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने हिन्दी विषय की परीक्षा दी, जो जिलेभर में शांति और सुचारू व्यवस्था के साथ संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित उडनदस्ता दल क्र.-02 ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। दल का नेतृत्व सहायक संचालक श्री यू.आर. चंद्राकर ने किया, जिनके साथ डीएमसी श्री नकुल पनागर, एमआईएस प्रशासक श्री सतीश यदु और व्याख्याता भगवती हठीले मौजूद रहे।

निरीक्षण दल ने सेजेस कहचरी पारा कवर्धा, सेजेस दुर्गावती चौक कवर्धा, शासकीय हाई स्कूल अमलीडीह, शासकीय उ.मा.वि. राजानवांगांव, और शासकीय उ.मा.वि. खैरबनाकला सहित कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन और बैठने की उचित व्यवस्था पाई गई।
परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग का कोई मामला सामने नहीं आया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रही। निरीक्षण दल ने यह भी सुझाव दिया कि परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक उपचार किट और ग्लूकोज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके।
शिक्षा विभाग और प्रशासन की सतर्कता से परीक्षार्थियों को मिला शांतिपूर्ण माहौल
परीक्षा के पहले दिन की सफलता ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाया है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की सतर्कता से यह सुनिश्चित हुआ कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए एक अनुशासित और सुविधाजनक वातावरण मिले। आगामी परीक्षाओं में भी इसी प्रकार की सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की उम्मीद की जा रही है।