
📌 कबीरधाम जिला पंचायत सीईओ श्री त्रिपाठी ने दिए अहम निर्देश
कवर्धा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत कबीरधाम जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने बैंक लिंकेज प्रक्रिया को गति देने, लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को वार्षिक ₹1 लाख से अधिक की आय अर्जित करने योग्य बनाने, और सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।
🌱 स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा
✅ स्व-सहायता समूहों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद निर्माण, पैकेजिंग और विपणन में सहायता
✅ स्थानीय जरूरतों के अनुरूप व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा
✅ मौसमी व्यवसायों के लिए विशेष रणनीति पर कार्य
📊 ग्राम पंचायतवार समीक्षा एवं लक्ष्य निर्धारण
बैठक के दौरान बिहान योजना की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई, जिसमें विभिन्न ब्लॉकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए।
🎯 प्रमुख निर्देश:
📌 परिवार समावेशन लक्ष्य:
- बोड़ला, पंडरिया और कवर्धा ब्लॉक: 75%
- लोहारा ब्लॉक: 80%
📌 100% लोकोस प्रोफाइल एंट्री शीघ्र पूर्ण करें
📌 सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) कट-ऑफ दो दिन में पूरा करें
📌 मार्च तक मॉडल सीएलएफ प्रगति प्रतिवेदन की एंट्री सुनिश्चित करें
📌 बैंक लिंकेज प्रक्रिया को 100% पूरा करें
📌 चक्रिय निधि, स्टार्टअप फंड एवं इंटरप्राइजेज फाइनेंस लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें
📌 मार्च के पहले सप्ताह तक लखपति दीदी योजना के सर्वे कार्य पूरे करें
📌 आजीविका ऑफ-फार्म एवं नॉन-फार्म गतिविधियों की अद्यतन रिपोर्ट तैयार करें
📌 सतत कृषि के टारगेट की ऑनलाइन एंट्री शीघ्र पूरी करें
🏡 प्रधानमंत्री आवास योजना से महिला समूहों को जोड़ने की पहल
बिहान योजना के तहत महिला स्व-सहायता समूहों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जोड़ा जाएगा। इसके अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों में महिलाओं को आजीविका के अवसर दिए जाएंगे। इसमें निर्माण सामग्री की आपूर्ति, श्रम कार्य और अन्य सहायक कार्यों में समूहों की भागीदारी सुनिश्चित कर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।