नगर पंचायत पांडातराई में भैंसों की लड़ाई की चपेट में आए बुजुर्ग, पत्रकार अतुल सोनी ने अस्पताल पहुंचाया

कवर्धा। शनिवार को नगर पंचायत पांडातराई में नरेश साहू ऑटो पार्ट्स के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। 80 वर्षीय बुजुर्ग, जो पिपरिया निवासी हैं, अपनी मोटरसाइकिल से गांव की ओर जा रहे थे, तभी अचानक भैंसों के झुंड में लड़ाई शुरू हो गई। इस झगड़े की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद, पत्रकार अतुल सोनी ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए अपनी बाइक से घायल बुजुर्ग को आरोग्यम प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया और भर्ती करवाया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग अब खतरे से बाहर हैं।
मरीज और उनके परिवार ने पत्रकार अतुल सोनी के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। आम जनता ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर अतुल सोनी ने कहा, “मैं हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर हूं और आगे भी ऐसे नेक कार्य करता रहूंगा।”