कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिकपब्लिक चॉइस

खाद्य निरीक्षण महज दिखावा, बाजार में मिलावटी मिठाइयों की भरमार

कवर्धा। होली पर्व के दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते मिलावटी और अवमानक मिठाइयों की धड़ल्ले से बिक्री जारी है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशों के बावजूद विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण शहर में मिलावटी खोवा, नकली मावे और घटिया मिठाइयों की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।

सूत्रों के अनुसार, कवर्धा, पांडातराई, पंडरिया, बोडला, सहसपुर लोहरा और कुंडा में कई दुकानों पर बासी और अमानक मिठाइयां बेची जा रही हैं। हालांकि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कुछ मिठाई दुकानों से नमूने लिए, लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई, जिससे आम जनता में चिंता बढ़ रही है।

बाजार में खुलेआम बिक रही मिलावटी मिठाइयां

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि त्योहारों पर प्रशासन की सख्ती केवल कागजों तक सीमित रहती है। कई प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों पर भी नकली खोवा और मिलावटी घी से बनी मिठाइयां बेची जा रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।

खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं

निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर साफ-सफाई की भारी अनदेखी पाई गई। अधिकांश मिठाई दुकानों में कर्मचारी बिना दस्ताने और कैप के काम कर रहे हैं, मिठाइयों की अवसान तिथि अंकित नहीं की जा रही है, और मिठाई बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

अखबारी कागज में बिक रहे खाद्य पदार्थ

खाद्य विभाग की अपील के बावजूद अखबारी कागज में खाद्य पदार्थों की बिक्री जारी है। विशेषज्ञों के अनुसार, अखबार की स्याही में मौजूद हानिकारक रसायन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

प्रशासन की निष्क्रियता से बढ़ रहा खतरा

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन मिठाई दुकानों पर नियमित जांच करे और दोषी व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई करे। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो होली के दौरान मिलावटी और नकली मिठाइयों के सेवन से जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading