कवर्धा विशेष

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव: पूर्णिमा मनीराम साहू ने किया सघन जनसंपर्क

कवर्धा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, और इसी क्रम में भाजपा अधिकृत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की प्रत्याशी पूर्णिमा मनीराम साहू ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने ग्राम सारंगपुर, लोहझरी, भरेली, खरहट्टा और डोंगरिया में सघन दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा।

ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने पूर्णिमा साहू का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं और बैठकों के माध्यम से जनता के सामने अपनी बात रखी।

“कांग्रेस के कुशासन में विकास ठप, भाजपा देगी तिगुनी रफ्तार”पूर्णिमा साहू

भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने जनसभाओं में कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण पूरे जिले में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। इस दौरान केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ, जबकि जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया

उन्होंने कहा, “अब जनता के पास अवसर है कि वह भाजपा को चुनकर अपने क्षेत्र के विकास को तिगुनी रफ्तार से आगे बढ़ा सके। भाजपा शासन में कबीरधाम जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं, और इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए भाजपा को आपका समर्थन चाहिए।”

“ग्राम विकास से ही देश-प्रदेश का विकास”

पूर्णिमा साहू ने बताया कि भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे आम लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत किया जा रहा है

भाजपा कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति

इस जनसंपर्क अभियान में मनीराम साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading