बेटियों की शिक्षा को मिली नई रफ्तार : पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने शुरू की 8 निःशुल्क बस सेवाएं

कवर्धा। पंडरिया विधानसभा की महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 11 अगस्त से निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत हो गई। विधायक भावना बोहरा के इस प्रयास से अब 1000 से अधिक बेटियों को घर से महाविद्यालय और वापस घर तक सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
बस सेवा की शुरुआत से पहले 10 अगस्त को विधायक बोहरा ने सभी 8 बसों की पूजा-अर्चना कर छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छात्राओं, उनके परिजनों और ग्रामीणों ने बसों का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, नारियल तोड़कर शुभारंभ और पारंपरिक पूजा के साथ बसों को रवाना किया गया।

पूर्व में 3 बसों का संचालन हो रहा था, लेकिन ‘भावना दीदी की गारंटी’ के तहत संकल्प लेते हुए 6 जुलाई को 5 अतिरिक्त बसें जोड़ी गईं। अब कुल 8 बसें पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहरा और कवर्धा महाविद्यालय की छात्राओं को जोड़ेगी। इससे वे छात्राएं भी लाभान्वित होंगी, जो अब तक आवागमन की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित थीं।
भावना बोहरा ने कहा – “यह मेरे लिए अत्यंत भावनात्मक और सुखद क्षण है। बेटियों के मुस्कुराते चेहरे और परिजनों की आंखों में उम्मीद की चमक देखना सबसे बड़ा संतोष है। यह बस सेवा केवल परिवहन नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को पंख देने का माध्यम है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण के संकल्प से प्रेरित है। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें और समाज तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाएं।
बस सेवा के पहले दिन का नजारा बेहद उत्साहपूर्ण रहा। गांव-गांव से छात्राएं समय पर बस स्टॉप पर पहुंचीं, परिजनों ने आशीर्वाद दिया और पूरे क्षेत्र में इस पहल की सराहना हुई। यह योजना न केवल बेटियों की शिक्षा में नई ऊर्जा भर रही है, बल्कि परिजनों को भी आर्थिक और मानसिक संबल प्रदान कर रही है।