कवर्धा में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

कवर्धा। कवर्धा में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 45 वर्षीय ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर भोरमदेव शक्कर कारखाना के पास हुआ।
नौसिखिया चालक ने खोया नियंत्रण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार को एक नौसिखिया व्यक्ति चला रहा था। नई कार होने के कारण वह उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को तेज टक्कर मार दी।
आरोपी चालक कार छोड़कर फरार
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन इस बीच आरोपी चालक अपनी कार छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विमल लावन्या ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।