कुकदुर पुलिस ने 60 किलो गांजा किया जब्त, उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था

कवर्धा। कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से गुप्त चैंबर में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 60 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली और 12 अलग-अलग पैकेटों में रखा गांजा बरामद किया।
उड़ीसा से मध्यप्रदेश जा रहा था गांजा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गांजा उड़ीसा से शहडोल, मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दुलबो बिसोई (उम्र 21 वर्ष), निवासी संदूबली, थाना बोरिगुमा, जिला कोरापुट, उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गांजा तस्करी पर कबीरधाम पुलिस का सख्त रुख
कबीरधाम पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने कहा कि इस तरह की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।