
कवर्धा। आबकारी विभाग ने बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम पलानीपाट के जंगल किनारे अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में प्लास्टिक के 52 डिब्बों में भरा 1 क्विंटल 40 किलो महुआ पास और 160 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 16,000 रुपये, जबकि महुआ पास की कीमत 50,000 रुपये से अधिक आंकी गई है।
गैर-जमानती मामला दर्ज, आरोपी फरार
आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क, 34(1) च, 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज किया है। विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई शुष्क दिवस पर की गई, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इन दिनों जिले में अवैध शराब और महुआ तस्करी के खिलाफ आबकारी पुलिस सक्रिय है। जिले में अवैध शराब के व्यापार पर निगरानी बढ़ा दी गई है और लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।