कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 14 आरक्षण मुक्त, ऋषिकांत कुम्भकार ने ठोकी दावेदारी

कवर्धा। जिला पंचायत आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र क्रमांक 14 अब आरक्षण मुक्त हो गया है। इस क्षेत्र में युवा और जोश से भरपूर नेता ऋषिकांत कुम्भकार ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऋषिकांत कुम्भकार का निवासी ग्राम पंचायत बचेड़ी से है। वह अपने मजबूत जनसंपर्क और विकास कार्यों की प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। युवा ऋषिकांत कुम्भकार ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने और इलाके के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि सही नेतृत्व और मेहनत से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बदलाव लाया जा सकता है।

    क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत आने वाले ग्राम जैसे बीरनपुर चंदेनी और भिभोरी तालपुर बड़ौदा खुर्द मोतिमपुर सूरजपुरा में ऋषिकांत कुम्भकार की उम्मीदवारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों में उनके समर्थन की लहर है। भिभोरी निवासी बलराम ने कहा, “ऋषिकांत कुम्भकार जैसे ऊर्जावान और समर्पित युवा नेता को समर्थन देने का अवसर मिलना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। वह निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”

    ऋषिकांत कुम्भकार के समर्थन में युवाओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह उनकी लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है। लोग उन्हें क्षेत्र का भविष्य मानते हुए विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार देख रहे हैं।

    क्षेत्र क्रमांक 14 में इस बार के चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है, जहां जनता की उम्मीदें और युवा नेतृत्व की नई सोच भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Back to top button

    Discover more from THE PUBLIC NEWS

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading