कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी

ईवीएम मशीन का डेमों कर प्रतिनिधियों ने समझी प्रक्रिया
कवर्धा। आगामी नगरीय निकाय चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम व्यय प्रेक्षक बी. विवेकानंद रेड्डी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली समझाई गई और मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। मतदान की शुरुआत से लेकर समापन तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया, जिससे उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार की शंका न रहे।
ईवीएम मशीन का किया डेमों, अभ्यर्थियों ने की जांच
कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों ने ईवीएम मशीन का डेमों किया और उसके कार्य करने के तरीके को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस दौरान ईवीएम की सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर उठाए गए सवालों का विस्तृत समाधान किया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति और अभ्यर्थियों का विश्वास
इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ौ, पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर, कवर्धा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अभ्यर्थी उपस्थित थे।
प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों ने मतदान प्रक्रिया को करीब से समझने के बाद संतोष और विश्वास व्यक्त किया।
ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा,
“ईवीएम मशीन पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय प्रणाली है। यह मतदान के परिणामों को शीघ्र और सही तरीके से प्रदान करता है। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक अपने वोट का प्रयोग बिना किसी संदेह या भय के कर सके।”
इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम के इस्तेमाल और चुनावी आचार संहिता से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।