कवर्धा विशेषछत्तीसगढ़ प्रादेशिक

“नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पेश किया ₹228.61 करोड़ का समावेशी बजट, शहर विकास को नई दिशा!”

कवर्धा। नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लक्ष्य के साथ नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने ₹228.61 करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश किया। इस बजट में नगर विकास, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि शहरवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया। वहीं, 193 करोड़ रुपए सिर्फ विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिससे नगर को नई पहचान मिलेगी।

विकास कार्यों की झलक – शहर को मिलेगी नई पहचान

चार स्थानों पर पिंक टॉयलेट – ₹1 करोड़ (महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ सुविधा)
महिला जिम और खेल सुविधाओं का विस्तार – ₹2 करोड़
गौरव पथ निर्माण (परशुराम चौक से वार्ड क्रमांक 08 तालाब तक) – ₹15 करोड़
शहर के चारों दिशाओं में भव्य प्रवेश द्वार – ₹2 करोड़
चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण – ₹2.50 करोड़
तालाबों का विकास – ₹6 करोड़
नवीन मटन मार्केट (ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे) – ₹2.50 करोड़
स्वच्छता को प्राथमिकता – कचरा प्रबंधन और संग्रहण केंद्र – ₹1 करोड़
मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण – ₹5 करोड़
हरियाली संवर्धन और गार्डन विकास – ₹6.50 करोड़

शिक्षा और युवाओं के लिए नई पहल

  • मंगल भवन में निशुल्क कोचिंग सेंटर, जहां पीएससी, व्यापमं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
  • संगीत महाविद्यालय का उन्नयन और 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य
  • ऑनलाइन टैक्स भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान

नगर पालिका अध्यक्ष का संकल्प – ‘विकास की नई राह’

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा,
“यह बजट केवल संख्याओं का दस्तावेज नहीं, बल्कि कवर्धा के सुनहरे भविष्य की नींव है। हमारा उद्देश्य शहर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इसे प्रदेश का आदर्श नगर बनाना है।”

नगर पालिका परिषद की बैठक में बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ, पार्षदगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे

‘स्वच्छ और सुंदर कवर्धा’ के सपने को मिलेगी नई उड़ान

इस बजट के जरिए शहर की अधोसंरचना, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को नए स्तर पर ले जाने की योजना बनाई गई है। नपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा

कवर्धा अब केवल एक शहर नहीं, बल्कि भविष्य के समृद्ध और आधुनिक नगर की ओर बढ़ता एक कदम है!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from THE PUBLIC NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading